...तो दिल्ली में बनाएंगे अनधिकृत कालोनी विकास प्राधिकरण: बीजेपी

...तो दिल्ली में बनाएंगे अनधिकृत कालोनी विकास प्राधिकरण: बीजेपी नई दिल्ली : दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार पर पिछले 15 वषरे से झुग्गी झोपड़ियों और अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों की कोई सुध नहीं लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में सत्ता में आने पर पार्टी ‘अनधिकृत कालोनी विकास प्राधिकरण’, ‘अटल बिहरी वाजपेयी पुनर्वास योजना’ और दूसरे प्रदेशों से पलायन कर आये लोगों के लिए ‘प्रवासी आयोग’ गठित करेगी।

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में पिछले 10 वर्षों और दिल्ली में 15 वर्षों से एक ही पार्टी कांग्रेस की सरकार है लेकिन इसके बावजूद यहां रहने वाले लोगों का समग्र विकास नहीं हो पाया है। दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों और अनधिकृत कालोनियों की लगभग 30 लाख की आबादी काफी खराब स्थिति में रह रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में लोग आए हैं और यहां के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उनका काफी योगदान है लेकिन पिछले 15 वर्षों में उन्हें सम्मानजनक जीवन नहीं मिल पाया है। राजनाथ ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने पर भाजपा ‘प्रवासी आयोग’ गठित करेगी। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों और अनधिकृत कालोनियों में काफी संख्या में प्रवासी लोग रहते हैं जिनमें मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, दुकानों में काम करने वाले एवं काफी कम आय वर्ग के लोग शामिल है। लेकिन कांग्रेस का रवैया ऐसे गरीब लोगों के प्रति बेहद असंवेदनशील है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा ऐसे लोगों के विस्थापित होने की स्थित में सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘अटल बिहारी वाजपेयी पुनर्वास योजना’ बनाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 20:22

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?