Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 07:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: विधानसभा चुनावों से पूर्व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह साफ किया है कि उनकी पार्टी न तो किसी को समर्थन देगी और न ही किसी से समर्थन लेगी। उन्होंने साफ किया है कि आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है।
दिल्ली समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली में इस बार अब तक का सबसे ज्यादा यानि 65.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 1.19 करोड़ मतदाताओं में से 77.7 लाख से ज्यादा ने 4 दिसंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रविवार को होने वाली मतगणना में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन और आप के अरविंद केजरीवाल के किस्मत का फैसला होगा। इन चुनावों के लिए हुए एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार हैं। यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है। शेष तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।
First Published: Sunday, December 8, 2013, 07:47