सोनिया के बचाव में रावत, बोले- सीता भी विदेशी थीं

सोनिया के बचाव में रावत, बोले- सीता भी विदेशी थींभोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार दिन पहले भाजपा और कांग्रेस नेता जमीनी मुद्दों के बजाए घिसे-पिटे बयानों को लेकर माहौल को गरमाने की कोशिश में जुटे हैं।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने सीता को विदेशी बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया। भाजपा के खेत व ट्रैक्टर वाले विज्ञापन पर एक दिन पहले कांग्रेस ने पलटवार किया था। उसने विज्ञापन में बताया था कि भाजपा के विज्ञापन में जो चित्र लगाए गए वो विदेशी धरती के हैं। इस पर बुधवार को भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा कि देश में कांग्रेस की तो कमान ही एक विदेशी महिला के हाथ में है।

झा ने स्वीकार किया कि भाजपा के विज्ञापन में सड़क व खेत विदेशी दिखाए गए थे। यह खबर जब खबरिया चैनलों पर चल पड़ी तो केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने जवाबी बयान दिया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत का इतिहास देखो तो सीता भी विदेशी (जनकपुर-नेपाल) थीं। हमारे देश की संस्कृति ही ऐसी है कि कोई भी बेटी यहां आकर यहीं की हो जाती है। भाजपा को सड़क-खेत विदेशी दिखाने थे तो चोरी करके नहीं मांगकर दिखाते।

रावत ने बताया कि झूठे विज्ञापनों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायत दी है। उन्होंने कर्नाटक के सोलर प्रोजेक्ट सेंटर को मप्र में विद्युत उत्पादन के विज्ञापन में दिखाने का भी आरोप भाजपा पर लगाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 09:49

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?