भूरिया ने जताया विश्वास, मप्र में कांग्रेस ही बनाएगी सरकार

भूरिया ने जताया विश्वास, मप्र में कांग्रेस ही बनाएगी सरकारभोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने विश्वास व्यक्त किया है कि विधान सभा चुनाव को लेकर कल हो रही मतगणना में कांग्रेस विजयी होगी और सरकार बनायेगी। भूरिया ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश के 230 विधान सभा क्षेत्रों में से कांग्रेस 125 से 135 स्थानों पर विजय प्राप्त करेगी।

भूरिया ने कहा कि जब परिणाम प्राप्त होने शुरु हो जायेंगे तो एक्जिट पोल का सच भी सबके सामने आ जायेगा कि उनका
वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं था। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के दस साल के कार्यकाल से त्रस्त हो गयी है और बदलाव चाहती है।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने कांग्रेस की विजय का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बात के सभी प्रयास कर लिये गये हैं कि मतगणना के दौरान सत्ता पक्ष द्वारा किसी प्रकार की गडबडी नहीं की जा सके। मोहन प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस यही चाहती है कि मतगणना के दौरान चुनाव आयोग द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन हो। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 22:04

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?