Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 13:49
बालाघाट (म.प्र) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने चुनाव कार्य में लापरवाही करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें वर्तमान सांसद एवं कटंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के. डी. देशमुख की पत्नी भी शामिल हैं।
अधिकृत जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने थीलीबाई बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठक रीता देशमुख, शासकीय प्राथमिक शाला दमोह के सहायक शिक्षक हेमेन्द्र कुमार मेवारे एवं माध्यमिक शाला मेंहदीवाडा के लेखापाल अनिरुद्ध दुबे को निलंबित किया है।
इन सभी को चुनाव ड्यटी पर उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन उनके नहीं आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बालाघाट रहेगा। इनमें रीता देशमुख कटंगी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा सांसद के.डी. देशमुख की पत्नी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 13:49