Last Updated: Friday, November 22, 2013, 11:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोभोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैलियों और अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए आज नरेंद्र मोदी (साहबजादे) और राहुल गांधी (शहजादे) की जनसभाएं होने वाली हैं। नरेंद्र मोदी जहां प्रदेश में आज चार रैलियां करने वाले हैं वहीं राहुल गांधी की दो रैलियां होनी हैं।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मोदी जहां खंडवा, बड़वानी, झाबुआ और इंदौर में सभाएं करेंगे, वहीं आडवाणी कटंगी, बांधवगढ़ व कटनी में सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, शाहनवाज हुसैन सहित अन्य बड़े नेता भी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आज वोट मांगेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ व बालाघाट जिले के लांजी में सभाएं करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीकांत कुमार जेना जबलपुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री बालाराम नाईक भी राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को संबोधित करेंगे।
First Published: Friday, November 22, 2013, 11:07