मध्‍य प्रदेश में 2.32 लाख से अधिक नए मतदाता

भोपाल : मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4,64,64,095 मतदाताओं में से 18 से 19 साल की आयु वाले नव मतदाताओं की संख्या 23,22,056 है, जबकि 20 से 29 वर्ष आयु समूह के युवा मतदाताओं की संख्या 1,40,60,876 है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,44,86,729 तथा महिलाओं की संख्या 2,19,76,334 है, जबकि 1,032 अन्य मतदाता हैं। प्रदेश में सर्विस वोटर 20,013 हैं तथा अप्रवासी भारतीय :एनआरआई: मतदाता मात्र छह हैं। इनके लिए प्रदेश में 53,896 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

प्रदेश में मतदाताओं से अब तक 88,76,031 मोबाइल नंबर एकत्रित किए जा चुके हैं, जिन्हें मतदान से पहले मतदान हेतु संदेश :एसएमएस: भेजे जाएंगे। निर्वाचक नामावली में मतदाता की फोटो डालने का काम शत.प्रतिशत हो चुका है। इसी तरह फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र का काम भी लगभग पूरा हो गया है। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि प्रदेश में गत चार अक्तूबर से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 19,345 लायसेंसधारी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। दस अवैध शस्त्रों को जब्त किया गया है तथा 59 लायसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा बिना लायसेंस वाले 240 शस्त्रों को जब्त भी किया गया है, जिनमें से 27 शस्त्र तो केवल इंदौर जिले में जब्त हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में गैर जमानती वारंट तामील कराए जा रहे हैं और पिछले तीन दिनों में 2,913 गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 13:29

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?