पीएम तो मनमोहन, लेकिन सरकार चलाती हैं सोनिया : आडवाणी

पीएम तो मनमोहन, लेकिन सरकार चलाती हैं सोनिया : आडवाणीअशोकनगर/सिवनी (मप्र) : देश में लोकसभा के चुनाव अगले अप्रैल-मई में होने की संभावना जताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश आज अनिर्णय की स्थिति से गुजर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री तो मनमोहन सिंह हैं, लेकिन सरकार सोनिया गांधी चलाती हैं।

मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा सभा चुनाव के लिए अशोकनगर जिले के मुंगावली में पार्टी प्रत्याशी देशराज सिंह तथा सिवनी जिला मुख्यालय की सीट पर प्रत्याशी नरेश दिवाकर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘आने वाले अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव भी हो सकते हैं, जिसके लिए जनता तैयार रहे।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से लोकतंत्र के साथ हलकेपन से व्यवहार करती है, उससे उसकी विश्वसनीयता कम हुई है। देश आज अनिर्णय की स्थिति से गुजर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं, लेकिन सरकार, सोनिया गांधी चलाती हैं। देश में कोई सरकार काम कर रही है, इसका एहसास भी जनता को नहीं हो रहा है। आडवाणी ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति और सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्र में राजनीतिक परिवर्तन लाना है और वह जनता जरूर करेगी। उन्होने लोगों का आव्हान किया कि वे जागरूकता का परिचय देकर देश से कांग्रेस को अलविदा कर दें।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पूरा भरोसा जताया कि देश में लोकसभा चुनाव के बाद परिवर्तन होगा, जनता फैसला करेगी और एक ऐसा शासन दिया जाएगा, जिसमें जनता को सुकून मिले, नारी का सम्मान हो और देश की सुरक्षा चाक-चौबंद हो। उन्होने कहा कि पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, उनके हाथ में बागडोर होगी और देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा। विश्वास है कि 21वीं सदी भारत की होगी और मोदी इस सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ेंगे।

आडवाणी ने कांग्रेस द्वारा मुंगावली सीट पर बाहरी प्रत्याशी देने को लेकर कहा कि हमने जहां स्थानीय आधार पर देशराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस को इस इलाके में कोई प्रत्याशी तक नहीं मिला और सारा दारोमदार दिल्ली दरबार पर छोड़ दिया गया। यह स्थानीय जनता से धोखा और लोकतंत्र से मजाक है।

उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उसने पिछले दस सालों में प्रदेश को जो अभिनव जनोन्मुखी नीतियां और कार्यक्रम दिए हैं, उनसे जनता की हालत में सुखद परिवर्तन आया है, विकास दर बढ़ी है, खेती लाभप्रद व्यवसाय बन रहा है। सरकार का लक्ष्य केवल विकास ही नहीं, अपितु जनता की जीवनोपयोगी जरूरतों को पूरा करना भी है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की राज्य सरकार सोलह आने सफल साबित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 19:33

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?