मोदी, सोनिया की रैली से पहले 50 किलो विस्फोटक बरामद

मोदी, सोनिया की रैली से पहले 50 किलो विस्फोटक बरामदरायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुरुवार के छत्तीसगढ़ दौरे से कुछ ही पहले राज्य के दंतेवाड़ा में कुल पचास किलो वजन के दो देशी विस्फोटकों का पता लगाकर सुरक्षाबलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया, जिससे दो बड़े विस्फोट होने से बच गए। दोनों प्रमुख दलों के ये दोनों वरिष्ठ नेता यहां रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के एक संयुक्त दल ने सुकमा जिले के चितलनार के निकट दोर्नापाल ओैर जागरगुड़ा के बीच के मार्ग पर रखे लोहे के बक्सों से 25 25 किलो के दो देशी विस्फोटक बरामद किए।

सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल का संयुक्त दल इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कवायद चला रहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोहे के बक्से में छिपाए इन देशी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में आज और शुक्रवार को अनेक रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि आईईडी उसी जगह से बरामद हुए हैं जहां 2010 में नक्सलियों ने नक्सलविरोधी अभियान के लिए तैनात सुरक्षा बल पर प्राणघातक हमला किया था। इस हमले में 76 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 7, 2013, 09:38

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?