अजीत जोगी के बेटे और पत्नी को मिला टिकट

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित और पत्नी रेणु जोगी का नाम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की सूची में शामिल है।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के बेटे अरूण वोरा और मध्य प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ला के बेटे अमितेश शुक्ला को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

टिकट बंटवारे में अजीत जोगी का प्रभाव सूची में स्पष्ट रूप से झलकता है। अमित को मारवाही..एसटी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल उनके पिता कर रहे हैं। रेणु को कोटा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

अरूण वोरा को दुर्ग शहर से जबकि अमितेश को राजीम से उम्मीदवार बनाया गया है। विपक्ष के नेता रविन्द्र चौबे और प्रदेश के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव तथा प्रदेश कांग्रेस समन्वयक भूपेश बघेल को भी फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 23:51

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?