Last Updated: Friday, November 29, 2013, 23:21

इंदौर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यहां 22 नवंबर को चुनावी रैली के दौरान जिस कुर्सी पर चंद मिनट के लिए बैठे थे, उसे खरीदने के लिये दो लाख रुपये तक की बोली लगने का दावा किया गया है।
भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने आज संवाददाताओं को बताया कि इस कुर्सी को खरीदने के लिए अब तक मुझसे करीब 30 लोग संपर्क कर चुके हैं। इस कुर्सी के लिये अब तक दो लाख रुपये की सबसे उंची बोली लगायी गयी है। लेकिन यह कुर्सी बिक्री के लिए नहीं है।
लालवानी ने बताया कि दशहरा मैदान पर हफ्ते भर पहले आयोजित मोदी की रैली के लिये उन्होंने यह कुर्सी साढ़े तीन हजार रुपये खर्च करके मंगवायी थी। यह रैली मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों से तीन दिन पहले आयोजित की गयी थी। इससे पहले, आगरा में चार लाख 21 हजार रुपये तक की बोली लगाकर ‘मोदी कुर्सी’ को खरीदने की कोशिश हो चुकी है। यह वह कुर्सी है, जिस पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार आगरा में पिछले दिनों आयोजित रैली के दौरान बैठे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 23:21