मप्र भाजपा के 147 उम्मीदवारों की सूची जारी, बुधनी से लड़ेंगे शिवराज

मप्र भाजपा के 147 उम्मीदवारों की सूची जारी, बुधनी से लड़ेंगे शिवराजनई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में 24 युवा, 18 महिला, 19 अनुसूचित जाति और 30 जनजातीय वर्ग के उम्मीदवारों को जगह मिली है।

नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के दिल्ली कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने गुरुवार को राज्य के 320 में से 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी और राज्य सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव को रहली, बाबूलाल गौर को गोविंदपुरा, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को पवई, कैलाश विजयवर्गीय को महू, अनूप मिश्रा को भितरवार, नरोत्तम मिश्रा को दतिया, रामकृष्ण कुसमारिया को राजनगर, लक्ष्मीकांत शर्मा को दमोह से, जयंत मलैया को सिरोंज, अर्चना चिटनीस को बुरहानपुर, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, चितरंगी से जगन्नाथ सिंह से उम्मीदवार बनाया गया है।

अनंत कुमार ने बताया कि भोपाल उत्तर से आरिफ बेग को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने दो सांसदों यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी और भूपेंद्र सिंह को खुरई से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की सूची के अनुसार विजयपुर से सीताराम आदिवासी, सबलगढ से महेंद्र सिंह रावत, जौरा से सूबेदार सिंह सिकरवार, सुमावली से सत्यपाल सिंह, मुरैना से रुस्तम सिंह, दिमनी से शिवमंगल सिंह, लाहार से रसाल सिंह, गोहद से लाल सिंह आर्य, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, सेवढा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से ओमप्रकाश खटीक, पोहरी से प्रहलाद भारती, कोलारस से देवेंद्र जैन और गुना से पन्ना लाल शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की पहली सूची के मुताबिक चाचौडा से ममता मीणा, राघौगढ से राधेष्याम धाकड़, अशोकनगर से गोपीलाल जाटव, मुंगावली से देशराज सिंह, बीना से महेश राय, सुरखी से पारुल साहू, सागर से शैलेंद्र जैन, टीकमगढ से केके श्रीवास्तव, जतारा से हरीशंकर खटीक, खरगापुर से राहुल सिंह, पृथ्वीपुर से अनीता नायक, महाराजपुर से मानवेंद्र सिंह, चंदला से आरडी प्रजापति, पथरिया से लखन पटेल, पन्ना से कुसुम महदेले, चित्रकूट से सुरेंदं्र गहरवार, रैगांव से पुष्पराज बागरी, सतना से शंकरलाल तिवारी, रामपुर बघेलान से हर्ष सिंह, सिंरमोर से दिव्यराज सिंह, त्योंथर से रमाकांत तिवारी, मउगंज से लक्ष्मण तिवारी, देवतालाब से गिरीष गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह गुढ से नागेंद्र सिंह, चुरहट सत्येंद्र तिवारी, सीधी से केदारनाथ शुक्ला, सिहावल से विश्वामित्र पाठक, सिंगरौली से रामलल्लू वैश्य, धूवहारी कुंवर सिंह टेकाम, ब्यौहारी से रामप्रसाद सिंह, जैतपुर से जयसिंह मरावी, कोतमा से राजेश सोनी, अनूपपुर से रामलाल राठौर को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा ने विजयराघवगढ से पदमा शुक्ला, बाहोरी बंद से प्रभात पांडे, पाटन से अजय विश्नोई, बरगी से प्रतिभा सिंह, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, जबलपुर केंट से ईश्वरदास रोहाणी, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी से जयसिंह मरावी, बिछिया से पंडित सिंह धुर्वे, निवास से रामप्यारे कुलस्ते, मंडला से संपतिया उईके, बेहर से भगतराम नेताम, लांजी से रमेश भटेरे, परसवाडा से रामकिशोर कांवरे को उम्मीदवार बनाया गया है।

बालाघाट से गौरीषंकर बिसेन, वारासिवनी से योगेंद्र निर्मल, कटंगी से केडी देशमुख, बरघाट से कमल मुसकुले, सिवनी से नरेश दिवाकर, केवलारी से ढाल सिंह बिसेन, लखनादौन से शशि ठाकुर, जुन्नारदेव से मथान शाह, सुनसर से नानाभाउ महोड, परासिया से ताराचंद बावडिया, आमला से चेतराम मानेकर, घोडाडोगरी से सज्जन सिंह उईके, भेसदेही से महेंद्र सिंह चौहान, टिमरनी से संजय शाह, हरदा से कमल पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की गई है।

सिवनी मालवा से सरताज सिह, होशंगाबाद से सीताशरण शर्मा, सोहागपुर से विजयपाल सिंह, पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा, सांची से गौरीशंकर शेजवार, सिलवानी से रामपाल सिंह, बसोडा से हरीसिंह रघुवंशी, कुरवाई से वीरसिंह कंवर, शमषाबाद से सूर्यप्रकाश मीणा, बैरसिया से विष्णु खत्री, नरेला से विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता, आष्टा से रंजीत सिंह गुनवार, इच्छावर से करन सिंह वर्मा, सीहोर से उषा सक्सेना, नरसिंहगढ से मोहन शर्मा, राजगढ़ से अमर सिंह यादव, सारंगपुर से कुंवर कोठारी, सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा ने देवास से तुकोजी राव पवार, हादपिपलिया से दीपक जोशी, बागली से चंपालाल देवडा, मंथाता से लोकेंद्र सिंह तोमर, हरसूद से विजय शाह, खंडवा से देवेंद्र वर्मा, नेपानगर से राजेंद दादू, भीकनगांव नंदा ब्राह्मण, महेश्वर से राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, खरगौन से बालकृष्ण पाटीदार, भगवानपुर से गजेंद्र पटेल, सेंधवा से अंतर सिंह आर्य, पंसेमल से दीवान सिंह, बडवाणी से प्रेम सिंह, अलिराजपुर से नागर सिंह, जोवट से माधव सिंह, थांदला से गौर सिंह, पेटलावाद से निर्मला भूरिया, सरदारपुर से वेल सिंह भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।

धार से नीना वर्मा, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर एक से सुदर्शन गुप्ता, इदौर दो से रमेश मेंद्राला, इंदौर तीन से उषा सिंह, इंदौर चार से मालिनी गौड, इंदौर पांच से महेंद्र हार्डिया, राउ से जीतू जिराती, रतलाम ग्रामीण से मथुरा लाल डाबर, सैलाना संगीता चारेल, जावरा से राजेंद्र पांडे, मल्हारगढ से जगदीश देवडा और जावद से ओम प्रकाश सखलेचा को उम्मीदवार बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 22:48

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?