Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 21:30

इंदौर : लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज दावा किया कि मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा महिला मतदाताओं के व्यापक समर्थन के बूते जीत की हैट्रिक बनाने में कामयाब होगी।
सुषमा ने नजदीकी कस्बे महू में भाजपा के महिला मोर्चा सम्मेलन में कहा कि हमें भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को महिला मतदाताओं का पूरा समर्थन मिलेगा और इसकी बदौलत हम प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होंगे।
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही योजनाओं का बखान करने के साथ कहा कि मुख्यमंत्री ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर सूबे के लिंगानुपात में सुधार किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने देश में लैंगिक भेदभाव के चलते लड़कियों को गर्भ में ही मार डालने के अपराध पर चिंता जताई। इसके साथ ही कहा कि कन्या भ्रूण हत्या का अभिशाप नारी सशक्तिकरण की अवधारणा को धराशायी कर देता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 21:30