गहनों की शौकीन यशोधरा का ‘डिनर सैट’ ही डेढ़ करोड़ का

शिवपुरी (मप्र) : ग्वालियर से भाजपा सांसद यशोधरा राजे सिंधिया के हाथ में नकद राशि भले ही 15400 रुपए हों। लेकिन उनका ‘डिनर सैट’ ही एक करोड़ 54 लाख 19 हजार 928 रुपए का है। वह शिवपुरी विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी हैं।

नामांकन दाखिल करते वक्त निर्वाचन आयोग को अपनी सम्पत्ति के बारे में सौंपे गए शपथपत्र में यशोधरा राजे ने बताया है कि उनकी एक ‘डायमंड रिंग’ ही 6 लाख 66 हजार 704 रुपए कीमत की है।

उनके वाहनों की बात करें तो एक पुरानी 1999 मॉडल महिन्द्रा जीप है, जिसकी वर्तमान कीमत 10440 रुपए है, जबकि दूसरी ‘सैलून जीप’ है, जिसकी कीमत 13051 रुपए है, उनकी दोनों गाड़ियों की कुल कीमत मात्र 23491 है।

वह शेयरों में निवेश करने की भी शौकीन हैं और उनके विभिन्न कम्पनियों में एक करोड़ 56 लाख 89 हजार 449 रुपए के शेयर हैं तथा 14 लाख रूपये की बीमा पॉलिसियां भी हैं। उनके कुल बैंक खाते 9 हैं, जिनमें 13 लाख 60 हजार रुपए जमा हैं।

उत्तराखंड और राजस्थान के अलवर क्षेत्र में यशोधराराजे की अचल सम्पत्ति है, जिसकी कीमत 46 लाख 50 हजार रुपए है। उनकी पैतृक सम्पत्ति के लिए न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन बताया जाता है। वह यहां कत्थामिल क्षेत्र वार्ड क्रमांक-एक की निवासी हैं और उनका मकान नम्बर 518 है, जो दीवान कोठी परिसर में स्थित है तथा वह शिवपुरी की ही मतदाता हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 23:41

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?