Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 08:51
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों पर नाम वापसी के बाद कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन अधिकारी सुनील कुजूर ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 18 सीटों पर 23 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब चुनाव मैदान में 144 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। सबसे अधिक छह लोगों ने खुज्जी सीट से नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद अब सबसे अधिक 14 प्रत्याशी राजनांदगांव में तथा सबसे कम चार प्रत्याशी कोन्टा सीट पर रह गए हैं।
राजनांदगांव सीट से राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में पहले चरण में फिलहाल कहीं भी दोहरी ईवीएम मशीन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आज दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए चल रहे नामांकन में 24 सीटों पर कुल 58 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सर्वाधिक आठ नामांकन रायपुर दक्षिण सीट से दाखिल किए गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 08:51