Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 18:35

गुना (मप्र) : कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि विधानसभा के लिए प्रदेश में कल हुए चुनाव में उनकी पार्टी को 110 से 120 सीटें हासिल होंगी।
सिंह ने मंगलवार को यहां विमान पट्टी पर संवाददाताओं से कहा कि इस चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को 85 से 90 सीटें ही मिलेंगी। उन्हें अनुमान है कि समाजवादी पार्टी को तीन से पांच और बसपा को पांच से सात सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।
तरूण तेजपाल मामले को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि तेजपाल उनके दोस्त हैं। लेकिन यदि उन्होंने (तेजपाल) कुछ गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा।
आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनका हमेशा से यह मत रहा है कि आप के नेता व्यावसायिक लोग हैं और यह सच साबित हो चुका है।
एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि दस साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने संबंधी उनके संकल्प की समय-सीमा समाप्त होने जा रही है और यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया, तो वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस दौरान उन्होंने चुनावी राजनीति में भाग नहीं लिया, लेकिन भाजपा और कट्टरवादी ताकतों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 18:35