Last Updated: Friday, November 1, 2013, 18:40
गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक राज्य में उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है।
राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुक्रवार एक नवंबर से शुरू हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर जयवर्धन ने पिता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में गुना जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
पार्टी की ओर से अभी तक राज्य में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है। इसके बावजूद जयवर्धन ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर जयवर्धन के चाचा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 18:40