Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 15:36
भोपाल : मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 230 में से सत्तारूढ़ भाजपा के 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते हुए असंतोष और बगावत की आवाजें बुलंद होने लगी हैं।
आदिवासी सुरक्षित मण्डला सीट से भाजपा विधायक तथा प्रदेश के पंचायत राज्यमंत्री देवीसिंह सैयाम ने टिकट नहीं मिलने से नाराजी जाहिर करते हुए कल ही मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं, होशंगाबाद-हरदा सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र मण्डलोई ने बैंक अध्यक्ष पद और भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल अपने समर्थकों के साथ प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। वह सिवनी मालवा सीट से टिकट के दावेदार थे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सीहोर से उषा सक्सेना को टिकट देने का विरोध भी देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने गत गुरूवार रात ही 230 में से अपने 147 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। सूची जारी होने के बाद कई क्षेत्रों में असंतोष फैल गया और टिकट के कई दावेदारों ने निराश होकर बगावती सुर अपना लिए है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 3, 2013, 15:36