शिवराज के विज्ञापनों में स्पेन की सड़कें और ईरान के खेत!

शिवराज के विज्ञापनों में स्पेन की सड़कें और ईरान के खेत!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने सरकार पर अपने विज्ञापनों में विदेशों की तस्वीरें इस्तेमाल करने का आरोप जड़ा है। दिग्विजय सिंह ने भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई पर अपने विज्ञापनों से लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने विज्ञापन में जो चमचमाती सड़कें दिखाई है, वह स्पेन की हैं और लहलहाते खेत ईरान के हैं।

दिग्वियज ने कहा कि इस हिसाब से बड़े फेंकू तो नरेंद्र मोदी के मुकाबले शिवराज सिंह चौहान हुए। दिग्विजय ने यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर डाली है।

गौर हो कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा था कि राज्य सरकार के पास ऐसी एक भी सड़क नहीं है, जिसके जरिए वह जनता को बता सकें कि उसने सड़क निर्माण के क्षेत्र में क्या किया है।
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 14:39

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?