मध्‍य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को निर्वाचन आयोग का नोटिस

मध्‍य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को निर्वाचन आयोग का नोटिसभोपाल : मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आचार संहिता को लेकर की गई टिप्पणी को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है और आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे दो दिन में जवाब देने को कहा है।

पिछले दिनों विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो आचार संहिता हमें अपने संस्कार व संस्कृति से रोकती है ऐसी आचार संहिता को वे ठोकर मारते हैं। विजयवर्गीय के इस बयान पर आयोग ने इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी से बीते रोज ब्योरा मांगा था।

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बुधवार को विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर उन्हें दो दिन में जवाब देना है। विजयवर्गीय पर इससे पहले आचार संहिता लागू होने के बावजूद ढोल बजाने वालों को नोट बांटने का भी आरोप लगा चुका है। इसकी शिकायत भी आयोग में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 20:32

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?