Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 20:32

भोपाल : मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आचार संहिता को लेकर की गई टिप्पणी को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है और आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे दो दिन में जवाब देने को कहा है।
पिछले दिनों विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो आचार संहिता हमें अपने संस्कार व संस्कृति से रोकती है ऐसी आचार संहिता को वे ठोकर मारते हैं। विजयवर्गीय के इस बयान पर आयोग ने इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी से बीते रोज ब्योरा मांगा था।
आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बुधवार को विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर उन्हें दो दिन में जवाब देना है। विजयवर्गीय पर इससे पहले आचार संहिता लागू होने के बावजूद ढोल बजाने वालों को नोट बांटने का भी आरोप लगा चुका है। इसकी शिकायत भी आयोग में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 20:32