1985 से MP, MLA का चु्नाव लड़ रहे चौधरी को उम्मीद कभी न कभी जीतेंगे

राजगढ़ (मप्र) : पिछले 28 वर्षों से लगातार चुनाव लड़ रहे जिले के एक व्यक्ति को आशा है कि उसे कभी न कभी सफलता तो मिलेगी और वो सुबह अवश्य आयेगी। जिले के ब्यावरा नगर के बलवीर सिंह चौधरी वर्ष 1985 से विधानसभा तथा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। हार की सिल्वर जुबली मनाने के बाद भी चौधरी बड़ी मासूमियत से कहते है कि आज नहीं तो कल जनता का दिल पसीजेगा और मुझे एक बार सेवा का मौका जरुर मिलेगा।

उनकी खासियत यह है कि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन उनका नामांकन पत्र दाखिल हो जाता है। अब तक वे लोकदल, जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रहने के साथ इन पार्टियों के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है। उन्होंने अब तक छह विधानसभा चुनावों में भाग्य आजमाया है।

पहला चुनाव ब्यावरा विधानसभा से 1985 में लोकदल प्रत्याशी के रुप में लड़ा। इसके बाद में जनता पार्टी और फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लगातार चुनाव मैदान में उतरते रहे हैं। लोकसभा के लिए उन्होंने पहली बार 1986 में चुनाव लड़ा था और इस बार फिर चुनाव में दिग्गज प्रत्याशियों के साथ मुकाबला करके जीतने का प्रयास कर रहे हैं। हां किसी भी चुनाव में उन्हें कभी भी सम्मानजनक मत प्राप्त नहीं हुए और उनकी जमानत भी नहीं बच सकी लेकिन बावजूद इसके उनमें चुनाव लड़ने का जुनून बरकरार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 16:36

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?