Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 15:56

राहतगढ़ (मप्र): भाजपा और राजग के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे की खिल्ली उड़ाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इसकी राजनीति से किसी को रोटी, रोजगार और खुशी नहीं मिली है।
सागर जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर राहतगढ़ के फकीर दादा मैदान पर गुरुवार को कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ में राहुल ने कहा कि बुंदेलखण्ड सहित समूचा देश ‘इंडिया शाइनिंग’ की राजनीति का शिकार बन चुका है, उन्हें विकास के लिए जनता की चीख-पुकार सुनाई नहीं देती हैं। इससे किसी की भूख शांत नहीं हुई, किसी को रोजगार नहीं मिला और जनता भी खुश नहीं हुई।
बुंदेलखण्ड अंचल को एक ऐतिहासिक इलाका बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र के लिए तीन हजार करोड़ रूपये दिए, लेकिन उन्हें बताया गया है कि किसानों से कुंआ खोदने के लिए रिश्वत तक की मांग की गई है। बुंदेलखण्ड पैकेज पर अमल में भ्रष्टाचार हुआ है और केन्द्र के पैसे का यहां दुरूपयोग हुआ है।
भाजपा पर उद्योगपतियों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विकास की बात वह भी करते हैं और हम भी करते हैं। लेकिन हम विकास के साथ-साथ अधिकारों की बात भी करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नवंबर में होने वाले चुनाव के बाद यहां यदि कांग्रेस की सरकार बनी, तो वह किसी नेता की नहीं आम आदमी की सरकार होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 15:56