ममगई और गायक शंकर साहनी भाजपा में शामिल

नई दिल्ली : भाजपा पर विचाराधारा से हट जाने का आरोप लगाकर इस्तीफा देने वाले जगदीश ममगई अपने ‘अंहकार की हार’ का हवाला देते हुए आज फिर से पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ गायक शंकर साहनी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने इन दोनों के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा, ‘ममगई हमारे पुराने साथी हैं और वह आज फिर से हमारे साथ आ गए हैं। शंकर साहनी ने मुझसे पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई थी और आज वह भी हमारे साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये दोनों पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।’

करीब डेढ़ साल पहले भाजपा पर दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से दूर हो जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने वाले ममगई ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि भाजपा कार्यकर्ताओं और इस परिवार की जीत हुई है। मेरा अहंकार हारा है और अब हम सब मिलकर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हराने का काम करेंगे।’
First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:42

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?