मध्‍य प्रदेश चुनाव: छिटपुट घटनाओं के बीच वोटिंग संपन्‍न, 70 फीसदी से अधिक मतदान

मध्‍य प्रदेश चुनाव: छिटपुट घटनाओं के बीच वोटिंग संपन्‍न, 70 फीसदी से अधिक मतदाननई दिल्ली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा।

उप चुनाव आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान का आंकड़ा 70 फीसदी से ऊपर रहने की संभावना है जो कि राज्य का अब तक का सबसे ज्यादा मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान की समाप्ति के बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए लंबी कतारें लगी थी और अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 69 दशमलव 28 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2003 के चुनाव में 67 दशमलव 23 फीसदी वोट डाले गए थे। उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश में 51 जिलों के चार करोड़ 66 लाख मतदाताओं के लिए कुल 53 हजार 946 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें 14950 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया था। राज्य में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कुल 3.65 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया था, जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की 552 कंपनियां तैनात की गई थीं।

उन्होंने बताया कि आज के मतदान के साथ 1092 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2583 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इनमें 200 महिलायें शामिल हैं। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। त्रिपाठी ने बताया कि राज्य के भिण्ड और मुरैना क्षेत्र में मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाओं की सूचना है। भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। इसी मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र क्रमांक 189 पर ईवीएम तोड़े जाने की भी घटना हुई, लेकिन कुछ देर बाद मशीन बदलकर मतदान को जारी रखा गया है और मतदान पर इसका असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि धार जिले के मनावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल के खिलाफ मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाये गये अभियान के दौरान सात करोड़ रूपये से ज्यादा की नगदी जब्त की गई। इसके अलावा तीन लाख लीटर से ज्यादा शराब और 12 किलोग्राम नशीले पदार्थ और दवायें जब्त की गई । पेड न्यूज के 95 मामले दर्ज किए गए।

मध्य प्रदेश में आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज हो गया, उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह, राज्य में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बाबूलाल गौर और उमाशंकर गुप्ता, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री चौहान इस बार दो सीटों सीहोर जिले के बुधनी एवं विदिशा जिला मुख्यालय की विदिशा सीट से चुनाव मैदान में हैं।

उधर, जयदीप गोविंद ने बताया कि लहार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 75 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा केन्द्र के बाहर फायरिंग की गई, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसी प्रकार अटेर विधानसभा क्षेत्र के सियवली में पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ, जबकि यहां भाजपा समर्थकों द्वारा बहुजन संघर्ष दल के प्रत्याशी नरोत्तम नरवरिया के साथ मारपीट की गई एवं उनका वाहन तोड दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भिंड के ग्राम देवरा में भी एक पुलिस कांस्टेबल एवं मतदान अधिकारी के साथ मारपीट की गई जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा केन्द्र के अली का पुरा में कांग्रेस एवं बसपा कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत हुई। वहीं इसी मतदान केन्द्र में कांग्रेस एवं भाजपा समर्थकों द्वारा मतदान केन्द्र पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सुमावली विधानसभा के ही नयापुरा मतदान केन्द्र में घुसने का प्रयास किया गया, जिसको रोकने के लिये सीआरपीएफ के जवान द्वारा चलाई गई गोली में एक व्यक्ति घायल हो गया।

गोविंद ने बताया कि सीहोर विधानसभा के लोधीपुरा मतदान केन्द्र में अनियंत्रित भीड द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक आलोक सोनी एवं एक आरक्षक के साथ मारपीट की गई। इस घटना में सोनी की रिवाल्वर गुम हो गई। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के बावजूद कहीं भी मतदान प्रभावित नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 08:38

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?