Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 20:52
भोपाल : मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी होने में एक सप्ताह का वक्त और लग सकता है।
भूरिया ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न संचार माध्यमों से उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित व प्रसारित की जा रही है, यह सूची पूरी तरह मनगढंत है। पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है।
भूरिया के मुताबिक पार्टी प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्राधिकृत समितियों के स्तर पर विचार हो रहा है। प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय और लग सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 20:52