विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 71. 24 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 71. 24 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोटभोपाल: मध्यप्रदेश में चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए 230 निर्वाचन क्षेत्रों में कल सम्पन्न हुए चुनाव में 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतों की गिनती का काम जिला मुख्यालयों पर आठ दिसंबर को होगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार चूंकि कल शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होते वक्त कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी, इसलिए मतदान का अंतिम प्रतिशत प्राप्त होने में समय लगा और यह 71.24 प्रतिशत रहा, जो वर्ष 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से 1.46 प्रतिशत अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 69.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बार चुनाव में मतदान करने वाले पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 73. 04 तथा महिला मतदाताओं का 69.25 प्रतिशत रहा, जबकि प्रदेश में कुल 4 करोड़ 66 लाख 31 हजार 759 मतदाता हैं, जिनमें 2 करोड़ 45 लाख 68 हजार 405 पुरूष एवं 2 करोड़ 20 लाख 62 हजार 354 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए प्रदेश में कुल 53946 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे।

निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में पहली बार मतदान के लिए ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन भी ईवीएम में रखा था, जिसे दबाकर मतदाता अपनी नापसंद जाहिर कर सकते थे। चुनाव में 67 राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और 1092 निर्दलियों सहित कुल 2583 उम्मीदवार मैदान में थे। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 229 उम्मीदवार थे, क्योंकि सिंगरौली जिले के देवसर निर्वाचन क्षेत्र में उसके उम्मीदवार डा. एच एल प्रजापति का नामांकन पर्चा निरस्त हो गया था। वह सरकारी चिकित्सक हैं और नामांकन पत्रों की जांच तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।

इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 164, बहुजन समाज पार्टी ने 227, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 72, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 23 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आठ प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। (एजेंसी)





First Published: Tuesday, November 26, 2013, 13:06

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?