मध्यप्रदेश के इतिहास में हुआ शिक्षा का महाघोटाला: अजय सिंह

भोपाल : मध्यप्रदेश में विभिन्न परीक्षाओं में युवाओं के साथ महाघोटाला होने ओर इनके तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिये आयोजित परीक्षाओं की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज चुरहट में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में घोटाले पर ब्लैक पेपर जारी करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा शिक्षा महाघोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि म.प्र में शिक्षा को मंडी एवं व्यापमं को दलालों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में पीएमटी सहित 16 घोटाले हुए जिससे प्रदेश के सवा करोड़ युवा के साथ विश्वासघात हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने इन घोटालों के तार सीधे शिवराज सरकार से जुड़े बताते हुए व्यापमं की सारी परीक्षाओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले आठ साल के अपने शासनकाल में सिर्फ धोखा देने का काम किया। वे पंचायत बुलाकर लोगों को गुमराह करते रहे कि हम आपके हितैषी हैं पर वास्तव में जमीनी हकीकत क्या है, यह आज हम पीएमटी घोटाले जैसे कांड होते देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवा कांट्रेक्टर योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ने बनाई पर वहां तक पहुंचने की शिक्षा की सीढ़ी को उन्होंने दलालों के हवाले कर दिया।

अजय सिंह ने कहा कि पीएमटी घोटाले ने प्रदेश के युवाओं को स्तब्ध कर दिया। किस तरह दिन-रात पढ़ाई करने वालों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। यही नहीं डीमेट, बीडीएस, डीएड, मेडिकल कालेज में पीजी सीट दिलाने, इंजीनियरिंग, राज्य ओपन परीक्षा, डिग्री देने में, संविदा शिक्षक भर्ती, आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती सबमें घोटाले। उन्होंने कहा कि व्यापमं ने पिछले सालों में डेढ़ सौ से अधिक परीक्षाएं लीं, अरबों रुपए परीक्षा शुल्क के नाम पर बेरोजगारों से वसूले और उनके साथ धोखा भी किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन घोटालों की एसटीएफ की जांच में मिली जानकारी से सिर शर्म से झुक जाता है कि आखिर हम युवाओं को ऐसी शिक्षा देंगे जो मंडी में सब्जी के समान मिलती है। हम ऐसी नौकरियां देंगे जो पैसे लेकर खरीदी गई हैं और फिर हमारे मुख्यमंत्री कैसे स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे जवाब दें।

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में जरा भी ईमानदारी है, वे युवाओं के हितैषी हैं तो व्यापमं की सारी परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराएं और उन लोगों को कतई बचाने की कोशिश न (न) करें जो सीधे उनसे जुड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 21:00

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?