Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 17:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोराघौगढ़ (मप्र) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को फेंकू नंबर एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फेंकू नंबर दो बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वोट बिगाड़ना महापाप है इसलिये वे अपना कीमती वोट भाजपा के लिए बेकार मत करें।
सिंह ने यहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के पक्ष में एक आमसभा में कहा कि जब जीत कांग्रेस पार्टी की हो रही है तो फिर कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर बहती गंगा में वे भी हाथ धो लें। उन्होने कहा कि भाजपा को अब सीधे सादे ईमानदार लोगों की जरूरत नहीं है, भाजपा को सट्टेबाज, दलाल और ठेकेदारों की जरूरत है। इसीलिए भाजपा ने ईमानदार लोगों को घर बिठाकर ठेकेदार को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को सपने में भी दिग्विजय सिंह ही दिखते हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ करोड़ों रुपए खर्च कराकर बड़े-बड़े झूठे विज्ञापन छपवाए हैं। उन्होने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि बहस ही करनी है तो सामने से करो, पीछे से नहीं, क्योंकि भाजपा कभी सामने से वार नहीं करती, षड्यंत्रकारी हमेशा पीछे से वार करता है।
First Published: Sunday, November 24, 2013, 17:25