Last Updated: Monday, November 25, 2013, 16:58

भोपाल : मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन विधानसभा सीटों लांजी, बैहर एवं परसवाड़ा में सोमवार को दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया, यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के लिए सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक का समय मतदान के लिए तय किया था और यहां सुरक्षा के लिए पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की 80 कंपनियां तैनात की गई थीं।
उन्होंने बताया कि हालांकि नक्सलियों ने इन सीटों पर चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था और तरह-तरह से इसका प्रचार एवं धमकी दी थी। लेकिन फिर भी यहां बिना किसी अप्रिय घटना के लगभग 75 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। इन सीटों के लिए भी मतों की गिनती शेष मध्यप्रदेश के साथ आठ दिसंबर को होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 16:58