`झूठ बोलने में नरेंद्र मोदी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए`

 `झूठ बोलने में नरेंद्र मोदी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए`राजगढ़ (मध्य प्रदेश): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को असत्य बोलने वाला बताते हुए कहा है कि झूठ बोलने के मामले में मोदी को गोल्ड मेडल तथा चौहान को सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिये।

नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुरावर में कल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मोदी एवं चौहान दोनो ही चुनाव के दौरान अपने भाषणों में झूठ का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं और इसके लिये दोनों ही मेडल पाने के हकदार हैं।

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार की सहमति से करोड़ों के घोटाले हुए हैं और प्रदेश के अनेक मंत्री इनमें लिप्त हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गांवों में नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसका अधिकार पंचायतों को दिया था लेकिन भाजपा ने इसे वापस नायब तहसीलदारों के सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को पांच हॉर्सपावर तक बिजली मुफ्त मिलेगी, गरीबी रेखा वाले लोगों को एक बत्ती कनेक्शन एवं किसानों को 51 हजार रुपए तक का रिण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अटल ज्योति अभियान को फ्लॉप बताया। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, November 19, 2013, 13:35

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?