Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 15:25
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीशहडोल: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे। राहुल ने फूड बिल के मसले पर एमपी की शिवराज सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रैली में राहुल ने इस बिल को ऐतिहासिक बिल बताया। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहेगा। राहुल ने फूड बिल को अपनी मां सोनिया गांधी का सपना बताया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों का विकास चाहती है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने भोजन का अधिकार बिल पास किया है। यह बिल मेरी मां सोनिया गांधी का सपना है। यही कारण है कि जिस दिन बिल लोकसभा में पारित होने वाला था, उस दिन संसद में मेरी मां की तबीयत खराब हो गयी थी, लेकिन वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं हो रहीं थीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास को लेकर उसके वायदे खोखले साबित हुए हैं।
यहां से लगभग 18 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल लालपुर में आज कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘ये लोग विकास की बात करते हैं। लेकिन मेरी नजर में आदिवासियों की इज्जत सबसे बड़ी बात है और यह राजनीति की बात नहीं है। इस प्रदेश में विकास को लेकर सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए हैं।’
प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश को बदलना है, यह प्रदेश अटका हुआ है। इसे आगे ले जाना आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का उनसे पारिवारिक रिश्ता है, राजनीतिक नहीं। हमारा आपस में प्यार और दिल का रिश्ता है।
गांधी ने आमसभा में मौजूद आदिवासियों से पूछा कि क्या प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने आपकी इज्जत की है। यहां तो केवल भ्रष्टाचार हुआ है, बलात्कार हुआ है और यहां भूख का बोलबाला है। उन्होंने यूनीसेफ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में भूख की स्थिति अफ्रीका जैसी है। जब कोई भूखा रहता है, तो विकास की बात तो शुरू ही नहीं होती है। भाजपा सरकार के विकास का पैमाना सड़कें हैं, एक तरफ सड़क बना दो और दूसरी ओर आदिवासी को खड़ा कर वहां से चमकती हुई गाड़ियां निकालो। क्या यही इनका विकास है।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह नए प्रकार की राजनीति करना चाहते हैं, जिसमें नेता, आम आदमी के पास जाए, उसके साथ खाना खाए। आम आदमी लोकसभा और विधानसभाओं में दिखे और देश-प्रदेश के विकास का सपना पूरा करे।
उन्होंने आंकड़ों की बात करते हुए कहा कि राजग की पूर्व सरकार के कार्यकाल में देश में 2650 किलोमीटर सड़कें बनाई गई और संप्रग सरकार के पांच साल में 9570 किलोमीटर सड़के बनीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षेत्र में आकर विरसिंहपुर, चचई आदि में 1350 मेगावाट बिजली देने वाली परियोजनाओं की बात की, लेकिन क्या आपको बिजली मिली, यहां तो काम ही शुरू नहीं हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ एवं वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी उपस्थित थे।
First Published: Thursday, October 17, 2013, 14:58