सोमवार को होने वाले मतदान के लिए मध्यप्रदेश में तैयारी पूरी

सोमवार को होने वाले मतदान के लिए मध्यप्रदेश में तैयारी पूरीभोपाल : मध्यप्रदेश में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जहां इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं आज सुबह से सभी 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दलों की रवानगी भी शुरू हो गयी है।

प्रदेश में चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए कल 25 नवंबर को 230 में से 227 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक तथा नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन विधानसभा सीटों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। यहां स्थिति पर नजर रखने के लिए सेना के हेलीकाप्टर का भी उपयोग किया जाएगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार इस बार प्रदेश में चार करोड 66 लाख 9 हजार 24 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 1092 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 2583 विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इनमें दो करोड 45 लाख 51 हजार 242 पुरुष एवं दो करोड 20 लाख 56 हजार 812 महिला मतदाता हैं। प्रदेश में इस बार लगभग 50 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। प्रदेश में इस बार 53946 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 20:12

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?