Last Updated: Monday, November 25, 2013, 19:28
ग्वालियर : केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। सिंधिया ने आज यहां ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपना मत डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वे कोई ज्योतिषि नहीं हैं। लेकिन इस बात का दावा जरुर कर सकते हैं कि कांग्रेस अच्छे बहुमत से सत्ता में आ रही है। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस को कितनी सीट मिलेंगी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि युवाओं ने इस बार कांग्रेस के पक्ष में खुलकर मतदान किया है। दूसरी तरफ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद कहा कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 19:28