Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 22:00

भोपाल : मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के आज चौथे दिन विभिन्न जिलों में 220 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे भरे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी), गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर (क्रमश: भोपाल दक्षिण-पश्चिम एवं गोविंदपुरा) एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ (चुरहट) शामिल हैं।
आज जिन जिलों में उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे भरे हैं, उनमें सीधी में 18, सतना एवं रीवा में 14-14, ग्वालियर एवं सागर में 9-9, रायसेन एवं बालाघाट में 8-8, इंदौर, मंदसौर एवं छतरपुर में 7-7, खरगौन, बड़वानी, भोपाल, सिवनी, सिंगरौली में 6-6, मुरैना, दमोह, विदिशा, छिन्दवाड़ा में 5-5, भिण्ड, शिवपुरी, पन्ना, धार, राजगढ़, गुना एवं अनूपपुर में 4-4, अशोक नगर, टीकमगढ़, झाबुआ, होशंगाबाद, सीहोर, खण्डवा, बुरहानपुर, मण्डला एवं नरसिंहपुर में 3-3, दतिया, उज्जैन, रतलाम, नीमच एवं जबलपुर में 2-2 तथा शहडोल, शाजापुर, कटनी एवं बैतूल में 1-1 उम्मीदवार शामिल हैं।
नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एक नवंबर से भरे गए नामांकन पत्रों को मिलाकर अब तक इनकी कुल संख्या 361 हो गई है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 22:00