Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 13:16

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा विधानसभा क्षेत्र से 16 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत गये हैं। चौहान ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के शाशंक भार्गव को 16 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।
विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीरसिंह पवार ने कांग्रेस की पानबाई को पांच हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया। इसी प्रकार विदिशा जिले के ही बासौदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के निशंक जैन ने भाजपा के हरिसिंह रघुवंशी को 13 हजार से अधिक मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 13:16