बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई राजा और रंक की : तोमर

मुरैना : मध्यप्रदेश में भाजपा व कांग्रेस की लड़ाई को एक तरह से राजा और रंक के बीच की लड़ाई बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि राजा आपका प्रतिनिधि नहीं हो सकता, इसलिए रंक को जिताओ ।

तोमर ने जिले के अंबाह एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं में कहा कि उनकी सरकार ने बीते 10 वर्ष में ग्रामीण अंचल में कई विकास कार्य एवं रास्ते बनाये है जो काम अधूरे पड़े हैं उन्हें भी भाजपा की नई सरकार बनने पर पूरे किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में मरीजों को अस्पताल में दवाईयां नहीं मिलती थीं अब उनकी सरकार ने निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई है। गांव-गांव शिक्षा व पानी को पहुंचानें का काम किया है।

तोमर ने अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि वे बेफ्रिक रहे उनकी जितनी भी समस्यायें है उनका निराकरण वे स्वयं सरकार बनने के बाद करेंगे। (एजेंसी)


First Published: Thursday, November 21, 2013, 16:48

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?