चुनावी जीत की डबल हैट्रिक लगा पायेंगे कैलाश विजयवर्गीय ?

चुनावी जीत की डबल हैट्रिक लगा पायेंगे कैलाश विजयवर्गीय ? इंदौर: मध्यप्रदेश में मंगलवार को 25 नवंबर को विधानसभा चुनावों में 71 प्रतिशत से ज्यादा के रिकॉर्ड मतदान के बाद आठ दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गयी है। इस बीच सियासी गलियारों में बराबर यह सवाल कौंध रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीतने का कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे। विजयवर्गीय ने इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंतरसिंह दरबार के खिलाफ लगातार दूसरी बार किस्मत आजमायी है। इस क्षेत्र में 78 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में भी विजयवर्गीय और दरबार महू क्षेत्र में आमने.सामने थे। इन चुनावों में विजयवर्गीय ने दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी। सूत्र बताते हैं कि इस बार भारी मतदान के कारण महू क्षेत्र में चुनावी प्रतिस्पर्धा अपेक्षाकृत ज्यादा कड़ी है।

बहरहाल, महू को भाजपा के लिये ‘आसान’ विधानसभा क्षेत्र बताने वाले विजयवर्गीय का दावा है कि इस बार उन्हें पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले ज्यादा वोट मिलेंगे और वह ‘ऐतिहासिक अंतर’ से यह सीट जीतेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 15:17

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?