Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:36

एजल : 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सोमवार को होगी। मिजोरम विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य के संयुक्त प्रमुख निर्वाचन अधिकारी एच लालेंगमाविया ने रविवार को बताया कि आठ जिलों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के महानिदेशक आशीष श्रीवास्तव और कई पर्यवेक्षक यहां पहुंच चुके हैं। राज्य में कुल 142 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से छह महिलाएं हैं।
सत्तारूढ कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मिजोरम डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के सहयोगी दलों मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 31, मिजोरम पीपल्स कांफ्रेंस (एमपीसी) ने आठ और मारालैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एमडीएफ) ने एक सीट पर उम्मीदवार को उतारा है। जोरम नेशनलिस्ट पार्टी :जेडएनपी: ने 38 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भाजपा के 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा राकांपा के दो, जय महा भारत पार्टी का एक और चार निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
मुख्यमंत्री ललथनहवला (कांग्रेस) अपने घरेलू मैदान सेरछिप और हरांगतुजरे से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथंगा तुईपुई पूर्व से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 14:36