Last Updated: Monday, November 25, 2013, 12:54

आइजोल: मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के दौरान शुरआती चार घंटों में 36.63 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एच ललेंगमाविया ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक 36.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आइजोल के कई मतदान केंद्रों में लोगों के बढ चढकर मतदान करने की रिपोर्ट मिली हैं। मिशन वेंग और थकथिंग इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
मतदाता अपने परिवार के बुजर्गों को मतदान के लिए सुबह मतदान केंद्रों पर लेकर आए। मुख्यमंत्री ललथनहवला ने जरखावत-दो मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी ललरिलियानी के साथ मतदान दिया। यह मतदान केंद्र जरखावत क्षेत्र के बाबुतलांग इलाके में गवर्नमेंट कम्बाइंड मिडल स्कूल की इमारत में है।
राज्य की 40 में से 39 सीटें जनजातीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और एकमात्र सीट सामान्य श्रेणी के लिए है। मतगणना नौ दिसंबर को होगी।
राज्य की 10.91 लाख आबादी में लगभग 6.91 व्यक्ति मतदान के पात्र हैं, जिनमें 3.5 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। ये सभी 142 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 142 उम्मीदवारों में छह महिलाएं हैं। चुनाव के लिए राज्य में 1,126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नवनिर्मित उपकरण वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य में मुख्य मुकाबल सत्तारूढ़ कांग्रेस और तीन पार्टियों के गठबंधन, मिजोरम डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) के बीच है, जिसका नेतृत्व एमएनएफ कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 10:17