दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री

दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्रीएजल : पच्चीस नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला के सेरछिप और हरनगटुरजो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना है। यह बात कांग्रेस सूत्रों ने कही।

लल थनहवाला 1984 से अब तक पांच बार सेरछिप विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। वह यहां से केवल एक बार 1998 में चुनाव हारे हैं। इससे पहले वह चंपफई सीट से 1978 और 1979 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन 1987 से इस सीट पर मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ के प्रमुख जोरमथांगा का कब्जा है।

एमएनएफ सूत्रों ने बताया कि आगामी चुनाव में सेरछिप से एमएनएफ लल थनहवला के खिलाफ एक वकील सी लालरामजुएवा को मैदान में उतार सकती है। वर्ष 2008 में लल थनहवला ने जोराम नेशनलिस्ट पार्टी :जेडएनपी: और एमपीसी के संयुक्त उम्मीदवार लारामजुएवा को 952 मतों से पराजित किया था । एमएनएफ के प्रत्याशी रा लालहुएना तीसरे स्थान पर रहे थे। एमएनएफ के सूत्रों ने दावा किया कि एमएनएफ और एमएनपी के इस बार मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना के कारण लल थनहवला के पराजित होने की अच्छी संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 15:04

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?