Last Updated: Monday, November 25, 2013, 23:08
ज़ी मीडिया ब्यूरो एजल : चुनाव आयोग ने कहा कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में सोमवार को 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनावों के लिए सोमवार को 81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ और मतदान शांतिपूर्ण रहा।
मिजोरम में शाम छह बजे तक 81 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर थी और इसमें वृद्धि होने की संभावना है। 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान में मुख्यमंत्री लाल थनहवला और उनके 11 मंत्रियों सहित 142 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया।
चुनाव आयोग ने पहली बार मिजोरम के 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग किया। इसके तहत मतदाता अपने मतों के पिंट्रआउट में देख सकते हैं कि उन्होंने किस उम्मीदवार को मत दिया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां मतदान साढ़े तीन बजे खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण था। एजल के कई मतदान केंद्रों पर दोपहर तक धीमा मतदान देखा गया। वहीं यहां के मिशन वेंग और थाकथिंग इलाकों में मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी लंबी कतारें लगी देखी गयीं। मुख्यमंत्री लल थनहवला और उनकी पत्नी लल रिलीयनी ने जरकाव्त इलाके के बाबुतलांग में स्थित जरकाव्त-दो मतदान केंद पर मतदान किया। मुख्यमंत्री और उनके 11 मंत्री चुनावी मैदान में खड़े कांग्रेस के 142 उम्मीदवारों में शामिल हैं।
First Published: Monday, November 25, 2013, 18:35