Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 20:10
एजल : कांग्रेस ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 32 वर्तमान विधायकों में से दो को छोड़ कर अन्य सभी विधायकों को दोबारा नामांकित किया है।
वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 32 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस ने राजस्व एवं आबकारी मंत्री जे एच रोथुमा और पूर्व मंत्री निरपम चकमा को इस बार टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने इसके साथ ही कहा कि वह यह चुनाव अकेले ही लड़ेगी और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
मिजोरम में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा आज घोषित उम्मीदवारों की सू़ची के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री लाल थन्हवाला अपने गृह प्रदेश सेरचिप विधानसभा सीट के अलावा सेरचिप जिले के हरांगतुरजो सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में मिजोरम्स पीपुल्स कांफ्रेंस के लालथनसांगा इस हरांगतुरजो सीट से विधायक है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 20:10