चुनाव के दौरान नकद ले जाने वाला म्यांमार का नागरिक गिरफ्तार

आइजोल: मिजोरम के सीमावर्ती जोखावतर गांव में चुनाव आयोग की स्वीकृत सीमा से अधिक नकद राशि ले जा रहे म्यांमा के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला चुनाव अधिकारी ललथंगपुइया सेलो ने कहा कि उसके पास 18 लाख रपए थे जो कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। आयोग 50,000 रपए से अधिक नकद राशि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है ।

सेलो ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके पास से मिला धन चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने के लिए नहीं था अपितु उसने इसे उन व्यापारियों से एकत्र किया था जिन्होंने उसका सामान उधार लिया था। ’ जोखावतर राज्य का व्यापारिक केंद्र है जहां से भारत और म्यांमा में व्यापार होता हे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मिजोरम में आज विधानसभा के लिये मतदान हो रहा है । (एजेंसी)




First Published: Monday, November 25, 2013, 12:59

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?