Last Updated: Monday, November 11, 2013, 14:58

पु ललथनहवला मिजोरम के मुख्यमंत्री और मिजोरम कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष हैं। ललथनहवला का जन्म छह मई 1942 को हुआ। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में ललथनहवला की अगुवाई में इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनएसी) ने शानदार जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस को विधानसभा की ४० सीटों में से ३२ पर जीत हासिल हुई।
ललथनहवला ने अपनी मैट्रीकुलेशन परीक्षा 1958 में और 1961 में 12वीं परीक्षा आर्ट्स विषय में पास की। इसके बाद उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से जुड़े आइजोल कॉलेज से 1964 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। आइजोल में रहने वाले ललथनहवला ईसाई धर्म के अनुयायी हैं।
ललथनहवला ने अपने करियर की शुरुआत जिला परिषद के स्कूल निरीक्षक कार्यालय में एक रिकॉर्डर के रूप में की। इसके बाद उन्होंने असम कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक में सहायक के रूप में काम करना शुरू किया। ललथनहवला ने 1966 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मिजो नेशनल फ्रंट के सचिव के रूप में की। एमएनएफ में वह 1967 तक बने रहे। सिलचर जेल से रिहा होने के बाद ललथनहवला इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) में शामिल हो गए।
1973 में ललथनहवला को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया और 1978 एवं 1979 में वह विधायक निर्वाचित हुए। कांग्रेस पार्टी ने 1984 का विधानसभा चुनाव ललथनहवला के नेतृत्व में लड़़ा, इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी जीत हासिल हुई और ललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री बने। 1987 के चुनाव के बाद ललथनहवला मुख्यमंत्री बनाए गए। 1989 एवं 1993 के चुनावों में भी ललथनहवला ने जीत हासिल की और मुख्यमंत्री पद पर कायम रहे। ललथनहवला 1998 में चुनाव हार गए लेकिन 2003 में वह फिर चुनाव जीते। ललथनहवला वर्तमान में मिजोरम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी हैं।
First Published: Monday, November 11, 2013, 13:37