Last Updated: Monday, November 18, 2013, 17:26
आईजोल : मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे 142 उम्मीदवारों में आधा से अधिक करोड़पति हैं। यहां 25 नवंबर को मतदान होने हैं। नेशनल इलेक्शन वाच द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, 142 उम्मीदवारों में 75 (53 फीसदी) करोड़पति हैं। प्रत्येक उम्मीदवारों के पास औसतन 2.31 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक कांग्रेस उम्मीदवार (40) के पास औसतन 2.52 करोड़ रुपये, जोरम नेशनलिस्ट पार्टी (जेएनपी) के 38 उम्मीदवारों में से प्रत्येक के पास औसतन 3.13 करोड़ रुपये, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के 31 उम्मीदवारों में से प्रत्येक के पास औसतन 2.69 करोड़ रुपये और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 17 उम्मीदवारों में से प्रत्येक के पास औसतन 10.05 लाख रुपये की संपत्ति है।
एनईडब्ल्यू और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने 142 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की है। एनआईडब्ल्यू के रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष तीन अमीर उम्मीदवारों में जेएनपी के आर.लालविया (68.69 करोड़), एमएनएफ के के.संगथुमा (25.57 करोड़ रुपये) और जेएनपी के रिंजावना (12.19 करोड़ रुपये) हैं।
75 करोड़पति उम्मीदवारों में से 52 ने अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) उपलब्ध नहीं कराया है, जबकि 111 ने पैन कार्ड का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। भाजपा की जोरामचानी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं जिनके पास 3,800 रुपये की संपत्ति है। वह उन दर्जनों उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनके पास एक लाख रुपये से कम की संपत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 17:26