Last Updated: Friday, October 4, 2013, 22:09
एजल: मिजोरम में आगामी चार दिसंबर को 6,68,305 मतदाता विधनसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने1,126 मतदान केंद्रों में से 94 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने आज मिजोरम सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया। आज से ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। कुमार ने कहा कई मौजूदा कार्यों के चलते रहने की इजाजत दी जाएगी, नए कार्यक्रमों के ऐलान एवं कार्यान्वयन पर रोक लग जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग ने अर्धसैनिक बलों की 31 कंपनियों की मांग की है। कुमार ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत की अगुवाई में निर्वाचन आयोग का एक दल अगले सप्ताह चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए मिजोरम का दौरा कर सकता है। चुनाव की अधिसूचना नौ नवंबर को जारी होगी और चार दिसंबर को मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 22:09