Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 14:38
एजल : मिजोरम विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की तारीख में फेरबदल के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा के 40 सदस्यीय सीटों पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारत के निर्वाचन आयोग ने कल मिजोरम में पूर्व में निर्धारित चुनाव की तारीख को बदल कर चार दिसंबर से बदल कर 25 नवंबर कर दिया था और अब आठ दिसंबर के बजाय नौ दिसंबर को मतगणना होगी।
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एच लालेंगमविआ ने बताया कि नागरिक समाज और महत्वपूर्ण राजनीति दलों के चुनाव आयोग से मतदान और मतगणना की तारीख में बदलाव को लेकर किये गये अपील के बाद, पूर्व में निर्धारित तारीख में फेरबदल होने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संभावित चुनौतियों के मद्देनजर कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि आठों जिलों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से पहले ही तैयारियों में तेजी लाने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 14:38