मिजोरम में मतदान के पहले चरण में होगा वीवीपीएटी का उपयोग

मिजोरम में मतदान के पहले चरण में होगा वीवीपीएटी का उपयोगएजल: देश में पहली बार मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण में ‘वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल’ (वीवीपीएटी) का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाएगा। चुनाव आयोग मतदाताओं के लिए इसका उपयोग आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

वीवीपीएटी वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी एक मशीन है जिसकी मदद से मतदाता यह जांच सकता है कि उसका मतदान उसकी इच्छा के अनुरूप हुआ है या नहीं।

मतदाता के मतदान करने के तत्काल बाद वीवीपीएटी शीशे से ढ़के एक स्क्रीन पर चुनाव चिह्न तथा उस प्रत्याशी के नाम के साथ एक नन्हीं पर्ची मतपत्र के रूप में दिखाएगा जिसे वोट दिया गया हो। इसके बाद मात्र 3 से 4 सेकंड के अंदर यह पर्ची साथ में लगे बंद बक्से में चली जाएगी।

कुल 40 विधानसभा सीटों वाले एजल जिले की दस विधानसभा सीटों में ही वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है। वीवीपीएटी प्रणाली का पहला प्रायोगिक उपयोग हाल ही में नगालैंड के नोकसेन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में किया गया था। अब मिजोरम पहला राज्य होगा जहां इसका बड़े पैमाने पर उपयोग होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 12:49

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?