Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 23:40

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ की किताब बताया है और कहा है कि कांग्रेस की घोषणाओं की क्रियान्विति जमीन पर नहीं सिर्फ विज्ञापनों में नजर आती है।
राजे ने आज भीम में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि उसके 2008 के घोषणा पत्र में की गई 349 घोषणाओं में 342 पूरी हो गई। यह सरासर झूठ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 23:40