Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 11:45

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सरकार की योजनाओं का कुप्रचार किए जाने के कारण मतगणना के रूझान कांग्रेस के खिलाफ आए हैं ।
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने जनता के लिए अच्छी योजनाएं चलाईं, लेकिन भाजपा की ओर से इन योजनाओं को लेकर किए गए कुप्रचार के कारण ये रूझान आये हैं । हालांकि स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी।
उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन तक में नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगने पड़े। टिकट वितरण के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 11:45